हेल्लो friends, आज हम आप लोगो के लिए MEA Assistant के बारे में पूरी जानकारी जैसे-Job profile, career growth, salary, promotions हिंदी में देंगे| आप सभी को मई उम्मीद दिलाता हु की post को पढने के बाद आप अपनी पढाई के level को और बढ़ा देंगे क्योकि इस job में आपको बहुत सारी सुख सुविधा मिलती है और साथ में विदेश में job करने का अवसर भी|
What is MEA(Ministry Of External Affair)
भारत का विदेश मंत्रालय (MEA) विदेशों के साथ भारत के सम्बन्धों के व्यवस्थित संचालन के लिये उत्तरदायी मंत्रालय है। यह मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधित्व के लिये जिम्मेदार है। इसके अतिरिक्त यह अन्य मंत्रालयों, राज्य सरकारों एवं अन्य एजेन्सियों को विदेशी सरकारों या संस्थानों के साथ कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सलाह देता है।
नीति का अर्थ है तर्क पर आधारित कार्य, जो वर्तमान और भविष्य को प्रभावित करे। इसका उद्देश्य अपनी स्थिति को उत्तरोत्तर उन्नत बनाना होता है। इस कार्य की सफलतापूर्वक पूर्ति विदेश निति पर ही निर्भर है। किसी देश की विदेश नीति को क्रियान्वित करने का उत्तरदायित्व उस देश के विदेश विभाग पर होता है। यह सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में से एक विभाग होता है। इसी की योग्यता पर यह निर्भर करता है कि यह किस प्रकार देश के राष्ट्रीय हितों, सम्मान और प्रतिष्ठा को बनाये रखेगा। इसी के कार्य एक देश को शान्ति अथवा युद्ध के कार्य के मार्ग पर ले जाते हैं। इन्हीं के प्रयासों से देश की आवाज अन्तर्राष्ट्रीय जगत में सुनी जा सकती है। इसका एक गलत कदम देश को अन्धकार के गर्त में ले जा सकता है। विदेश नीति का प्रभाव विश्वव्यापी होता है।
Work Profile-
- यह SSC-CGL के सर्वाधिक मांग किये जाने वाला Assistant की post है |
- क्योंकि विदेशी पोस्टिंग का आकर्षण और कई अन्य आकर्षक सुविधाएं जैसे कि बच्चों की शिक्षा,आवास आदि और प्रति माह 1 लाख से अधिक का अच्छा वेतन| पर आपका वेतन आपके location पर निर्भर करेगा की आप की posting किस देश में है |
- किसी भी देश में आपको 3 साल तक ही job करनी होती है फिर उसके बाद आपका transfer कर दिया जाता है किसी अन्य देश में|
- एक Assistant को रोज एक IFS Officer के कार्यो में उसकी मदद करना होगा|
- एक assistant का कार्य होगा की वह भारत के प्रधान कर्ययालय को उचित तथा उपुक्त सुचना समय समय पर देता रहे और जो आर्डर आपका IFS Officer देगा उसका पालन करना होगा|
- राष्ट्रों के बीच हस्ताक्षरित होने वाले दस्तावेजों की योजना और परीक्षा करना होगा|
- राजदूत और मंत्रियों द्वारा हस्ताक्षरित विभिन्न MOU(memorandum of understanding)से जुड़े फाइलों को तैयार करना और उन्हें सुरक्षित कारन होगा|
- वैसे एक assistant को दिन भर बहुत व्यस्त रहना पड़ता है क्योकि आपके ऊपर एक IFS Officer होता है जो UPSC पास करके जाता है और उसके बहुत सी जिम्मेदारियां होती है और उसके सरे छोटे छोटे कार्यो(उसके personal कार्य नहीं ) को आपको ही करने पड़ते हैं
- लेकिन एक IFS के निचे काम करने से आपको बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है और ए सब आगे आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा क्योकि आपको भी कुछ सालो में IFS की post promotion के द्वारा मिलेगी|
MEA के job में कुछ नकारात्मक बाते
- विदेश में रहना काफी खर्चीला होगा और आपको उतनी ही salary दि जाएगी जितनी में आप एक अछि life जी सकते हैं. 1 लाख से अधिक वेतन केवल INDIA में अधिक है USA जैसे देशो में नहीं|
- और आपकी posting पाकिस्तान,अफगानिस्तान,सीरिया,और इराक में भी हो सकती है जहा आतंकवादी गतिविधिया होती रहती है |पर इसमें डरने की बात नहीं क्योकि आपकी पूरी सुरक्षा रहती है, फिर भी हमारे परिवार(माता पिता ) को चिंता रहती है|
- अगर आपकी posting ऊपर दि गयी देश या किसी अन्य देश जहा आतंकवादी गतिविधि होती है तो आपको 50% अधिक वेतन दिया जायेगा और आपका कार्यकाल दुगना कर दिया जायेगा,जैसे आप अगर 1.5 साल ही job करते हैं तो वह 3 साल के बराबर ही माना जायेगा |
- जब आपकी शादी हो जाती है और बच्चे भी हो जाते हैं तो आपको उस बच्चे की पढाई के लिए हर 3 साल पर स्कूल बदलना पड़ेगा| इसके कुछ फायदे और नुकसान भी है|
MEA(Ministry Of External Affair) में 2 तरह का job profile होता है-
- MEA Assistant(General)
- MEA Assistant(cypher)
MEA(Ministry Of External Affair) Assistant(General)-
- सामान्यता फाइलिंग-रिपोर्टिंग प्रकार का कार्य होता है|
- MEA Assistant(General) को 3 साल भारत में और 3 साल विदेश में अपनी सेवा देनी होती है और यह पुरे कार्यकाल में होता रहता है|
- promotion के अछे chance होते हैं (cypher की तुलना में) under Secretary तक बन सकते हैं|
MEA(Ministry Of External Affair) Assistant(cypher)-
- कुछ उच्च गोपनिये भाषा का coding और decoding भी करना पड़ता है|
- MEA Assistant(cypher) को विदेश में posting के अधिक मौके मिलते है, एक cypher अगर 3 साल भारत में job करता है तो 6 साल विदेश में काम करना होता है|
- promotion के chance कम होते हैं|
- cypher को कभी कभी night duty भी करनी होती है|
Promotions Of MEA(Ministry Of External Affair) Assistant-
- Assistant Section Officer(आप यंहा join करेंगे )
- Section Officer
- Under Secretary in MEA(IFS Cadre का पद मिल जायेगा)
- Deputy Secretary in MEA
- Director in MEA
NOTE-
- पहला promotion 4-5 साल में होगा यदि आप departmental exam निकल लेंगे. नहीं तो 10-14 साल तक लग सकता है|
- Under Secretary तक पहुचने में 9-12 साल लग जाता है अगर vacancy खली रही तो|
- Deputy Secretary तक पहुचने के लिए luck और IFS की कितनी vacancy है इस पर निर्भर करता है|अधिकता assistant अपने कार्यकाल में केवल 3 promotion ले पते है और Deputy Secretary के पद से retires हो जाते हैं|
Salary of MEA Assistant-
- Pay Band-2: 9300-34800 Grade Pay-4600(सातवे वेतन आयोग के बाद)
- अगर आप की posting विदेश में होती है तो आपको उस देश में महगाई के हिसाब से वेतन देंगे जैसे अगर आपकी posting USA में होगा तो लगभग 2 lakh per month मिलेगा|
Perk and Privileges of MEA Assistant-
विदेशी posting में आपको सबसे अच्छी सुविधाए मिलती है-
- आप उस area में सबसे अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए हक़दार हैं|
- आपका बच्चा किसी भी international school में मुफ्त पढाई कर सकता है|
- आपको सबसे अच्छा और सुसज्जित आवास प्रदान किया जायेगा और उसमे सारी सुविधाए उपलब्ध होगी|
- आपको अच्छा पैसा भी मिलेगा विदेश सेवा के दौरान|
आप को अगर हमारा post अच्छा लगा हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे बता सकते हैं और इस post को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करे क्योकि यह उनके लिए भी उपयोगी है|
इसको भी देखे