हेल्लो दोस्तों नमस्कार इस बार मैं आप लोगों के लिए General Science के कुछ Importent Question लेकर आया हू जो कि All Competetitive exam के लिए बहुत ही उपयोगी है, जैसा कि आप लोग जानते है कि Allahabad High court और Mandi Parishad आदि exam आने वाले है जिसमे General Science के Question बहुत ही अधिक पूछे जाते है,जिसमे Physics Questions Answer का मैं 25-30 Question लेकर आया हु जो की Previous year के exam में कई बार दुहराया गया है, दोस्तों इस Question को आप लोग जरुर पढ़े और अपने दोस्तों को भी बताएं जिससे कि वे लोग भी इन सभी Question का लाभ उठा सके|

Physics Questions Answer in Hindi for Competitive Exam:-
यंहा पर हम चारो विकल्प में जो सही है उसका रंग नीला कर दिया गया है|
1.डायोड का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है ?
- माड्यूलेशन
- दोलन
- प्रवर्धन
- परिशोधन
2.निम्नलिखित में से कौन प्रति इकाई सबसे अधिक ऊष्मा की मात्रा होती है ?
- बिटुमेनी कोयला
- लिग्नाइट (lignite)
- एंथ्रेसाइट (anthracite)
- पीट
3.कृत्रिम उपग्रह के जरिये संचार के लिए किन तरंगों का प्रयोग किया जाता है ?
- सूक्ष्म तरंगें
- रेडियो तरंगें
- ए.एम.
- इनमे से कोई नहीं
4.आवृति madolation में क्या प्राप्त होता है ?
- नियत आवृत्ति
- नियत आयाम
- आवृत्ति और आयाम में परिवर्तन
- केवल आयाम में परिवर्तन
5.जब एक कार की गति दोगनी कर दी जाती है तब उसको उतनी ही दूरी में रोकने के लिए ब्रेक बल (Braking Force) कितना होगा ?
- चौगुना
- दोगुना
- आधा
- एक -चौथाई
6.निम्नलिखित में से किसका विमीय सूत्र आवेग के लिए सूत्र के समान है ?
- बल
- संवेग
- बल आघूर्ण
- संबेग के परिवर्तन की दर
7.निम्नलिखित में से कौन -सा मूल परिमाण है ?
- आयतन
- कल/समय
- वेग
- बल
8.यदि एक कोशिका के व्यास को दुगना किया जाये तो उसके भीतर के पानी का उठाव होगा –
- दोगुना
- आधा
- चौगुना
- उस पर कोई असर नहीं होगा
9.एक तारे की संहति (Mass) सूर्य की संहित से दोगुनी है,वह अंततः कैसे समाप्त होगा ?
- न्यूट्रान स्टार
- ब्लैक होल
- वाइट ड्वार्फ
- रेड जायंट
10.एक किलोवाट घंटा किसके है बराबर होता ?
- 3.6 मेगा जूल
- 3.8 मेगा जूल
- 3.2मेगा जूल
- 4.0 मेगा जूल
Physics Questions Answer in Hindi for Competitive Exam
11.रॉकेट को अन्तरिक्ष में छोड़ने के लिए कितने न्यूनतम पलायन बेग की आवश्यकता होती है ?
- 5 किमी/सेंकंड
- 6 किमी/सेंकंड
- 11 किमी/सेंकंड
- 15 किमी/सेंकंड
12.कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है अपने
- आयतन के बराबर
- भार के बराबर
- पृष्ठ भाग के बराबर
- घनत्व के बराबर
13.प्रिज्म में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन होता है |
- प्रकाश का परावर्तन
- प्रकाश का परिक्षेपण
- विवर्तन
- प्रकाश का अपवर्तन
14.निर्वात में ऊष्मा विकिरण का वेग होता है
- प्रकाश के बराबर
- प्रकाश से कम
- ध्वनि के बराबर
- प्रकाश से अधिक
15. गियर ह्वील बनाने के लिए सामान्यत: प्रयोग में लाया जाने वाला प्लास्टिक का पदार्थ है –
- पालिएस्टर
- नाइलान
- बेकेलाइट
- पॉलिस्टइरीन
16.निम्नोक्त में से किसका प्रयोग बंद -चूल्हे (ओवन ) में किया जाता है ?
- एक्स -किरणें
- पराबैंगनी किरणें
- सूक्ष्म तरंगे
- रेडियो -तरंगे
17.सूर्य में ऊर्जा का निरंतर सृजन किस कारण होता रहता है ?
- नाभिकीय संलयन
- नाभिकीय विखंडन
- विघटनाभिकता
- कृत्रिम विघटनाभिकता
18.गामा किरणों से क्या हो सकता है ?
- जीनम्यूटेशन
- छीकना
- जलन
- ज्वर
19.ठोस व्यवस्था में विद्युत् धाराप्रवाहित करने वाला पदार्थ कौन -सा है ?
- हीरा
- ग्रेफाइट
- आयोडीन
- सोडियम क्लोराइड
20.निम्नलिखित में से प्रकाश का रंग किससे संबंधित है ?
- आयाम
- आवृत्ति
- गुणवत्ता
- वेग
21.निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक है
- अल्कोहल
- पारद
- ईथर
- पानी
22.निमज्जित वस्तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
- राडार
- सोनार
- क्वासर
- पल्सार
23.वायु की सापेक्ष आद्र्रता का मापन एवं रिकार्ड करने वाला उपकरण है
- hydrometer (हाइड्रोमीटर)
- hygrometer (ह्याग्रोमीटर)
- lactometer (लैक्टोमीटर)
- bairometer (बैरोमीटर)
24.हमारी आकाशगंगा की आकृति है
- वृत्ताकार
- दीर्घवृत्ताकार
- स्पाइरल
- इनमे से कोई नहीं
25.वायुमंडल में पराबैगनी किरणों का अवशोषण कौन करता है ?
- ओक्सीजन
- नाइट्रोजन
- ओजोन
- हीलियम
दोस्तों हम आपको Physics Questions Answer दे रहे है ये आने वाले exams के लिए Important है |और Physics Questions Answer के साथ हम नीचे कुछ और Important pdf साँझा कर रहे है इन्हें भी जरुर पढ़े|
MUST READ
इसे भी पढ़ें:- Lucent’s General Science (Physics & Biology) E-Book
इसे भी पढ़ें:- Railway General Science Notes (Physics, Chemistry and Bio) Download Pdf
प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए Free Study Material Download करने के लिए Wifigyan.com पर रेगुलर Visit करते रहे|और अगर आप लोगो को हमारा यह प्रयास अच्छा लगे तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरुर पहुचाये इससे उनको भी फयदा होगा |हमारा यह प्रयास की आप लोगो को फ्री Study Material मिलता रहे सतत जारी रहेगा |धन्यवाद |
इसे भी पढ़ें:- General Science Questions and Answer Pdf Download in Hindi
इसे भी पढ़ें:- Ghatna Chakra General Science GS Pointer, Pdf Download in Hindi
Related Post:-
- INDIAN HISTORY SHORT NOTES IN HINDI
- NCERT History Book PDF Download in Hindi and English
- History GS Pointer of Ghatna Chakra PDF Download in Hindi
- History of Modern India by Bipan Chandra, PDF Download
- Post-Independence India History (स्वतंत्रता के बाद का भारत) Pdf Download
- Indian Geography Objective Question Answer Pdf for All Exams |1200+|
- Mahesh Barnwal Geography Book Download Pdf in Hindi
- Drishti IAS Geography Notes Free PDF Download in Hindi
- World Geography ,विश्व का भूगोल Complete Notes in Hindi, Download PDF
- Download Indian Economy 9th and 7th Edition by Ramesh Singh
- Economics Hand Written Notes in Hindi, Download Free PDF
- SSC English Idioms and Phrases PDF Free Download
- English Grammar Hand Written Notes Free Pdf Download
- Rakesh Yadav Class Notes Of Maths-Complete PDF Download
- RS Aggarwal Verbal and Non-Verbal Reasoning Pdf Download
- General Hindi Grammar Pdf, With Objective Questions Download
Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends on social media. To get daily information about our post please Click The Bell Icon Which is Given Below.