हेल्लो मित्रो आशा करते है की आप लोग अच्छे होंगे और आप लोगो की पढाई अच्छी चल रही होगी| दोस्तों आज हम आप लोगो को Railway Technician Job profile के बारे में हिंदी में बतायेंगे क्योकि अभी अभी Railway Technician के काफी पदों पर भर्ती होने जा रही है| कुछ लोगो के दिमाक में यह चल रहा होगा की Railway Technician का काम क्या होता है और उनका Promotions कैसे होता है तथा एक Railway Technician कितने दिन में किस Position पर पहुच जायेगा| आज इसी सब के बारे में हम आप सभी लोगो को अवगत कराएँगे|
Railway Technician Job profile-
- एक signal संरक्षक(maintainer) को अन्दर कमरे में और साथ ही बाहरी काम करना पड़ता है,जहां रेलवे सिगनल इंस्टॉलेशन प्रदान किए जाते हैं।
- Station houses में, Points और Crossings में (जहा पटरियों एक दूसरे से जुडती हैं) एक ब्लाक Block instruments और Panel दिए होते हैं, इन्ही को एक Railway Technician को बनाये (maintain) रखना होता है|
- किसी भी प्रकार की खराबी होने के दौरान सामान्य रखरखाव के लिए railway Technician को मौजूद रहना होता है|
- चूंकि नौकरी के लिए दूरदराज के स्थानों में बाहर रहने के लिए व्यापक मांग की जाती है और यह महिलाओं के लिए सही नहीं रहता, इसलिए महिलाओ को इन पदों के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए|
- Railway Technician, जूनियर इंजीनियर के नियंत्रण में काम करता है|
Railway Technician Promotions-
- Technician Gr-III( जब आप ज्वाइन करते हैं )-(GP 1900)
- Technician Gr II-(GP 2400)
- Technician Gr I -(GP 2800)
- Junior Engineer JE-(GP-4200)
- Sr. Section Engineer SSE-(GP-4600)
Railway Technician Working Conditions-
- भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े नियोक्ता में से एक है। रेलवे कर्मचारियों की कार्य स्थितियां और रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों की नौकरी प्रोफ़ाइल में काफी भिन्नता है।
- Railway Technician को हमेशा अपने टूल्स के साथ तैयार रहना पड़ता है और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आपको पहुचना होता है|वैसे हमेशा नियमित जाँच होती रहती है जोकि एक Railway Technician ही इसको करता रहता है| और अचानक आये हुए खराबी में भी एक Railway Technician को ही काम करना पड़ता है|
You May Also Like This
- RRB ALP(Assistant Loco Pilot) Job Profile, Salary Structure & Promotions
- RRB Railway Group-D Recruitment Process, Exam Pattern & Syllabus|2018
- Railway RRB Group-D Recruitment 2018 Full Information In Hindi
- Railway RRB ALP & Technician-2018 Exam Pattern & Syllabus
- Railway Assistant Station Master Exam Pattern & Syllabus|2018|
- Railway General Science Book 2018 By-Speedy Publication
- Railway Group-D 2018 Last 10 Years Question Paper In Hindi
- Arithmetic Solved Book By Sumitra Publication in Hindi
Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends on social media. To get daily information about our post please Click The Bell Icon Which is Given Below.