हेल्लो स्टूडेंट्स, आज हम आप सभी को SSC CGL में Central Excise Inspector job profile ,salary और promotions के बारे में हिंदी में बताएँगे. यह एक एसी Post है जिसको लेने के लिए पुरुष उम्मीदवारों में होड़ सी लगी रहती है, क्योकि Central Excise Inspector की नौकरी एक इज्जत और आराम की नौकरी है|
तो चलिए Central Excise Inspector के बारे में बिस्तार से चर्चा करते हैं|
Note- GST लागु होने के बाद अब इस POST का नाम बदल कर Central Tax Officer कर दिया गया|
SSC CGL: Central Excise Inspector Job Profile-
केन्द्रीय अप्रत्यक्ष करों और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) में केंद्रीय कर अधिकारी(Central Tax Officer) SSC CGL में अन्य सभी पदों के बीच बेहतर पद है। आइए CBIC विभाग से शुरू करें। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग का एक हिस्सा है।
आपका Job Profile इस बात पर निर्भर करेगा की आपको Desk job मिला है या Field Job|
Desk Job–अगर आपको डेस्क जॉब का काम सौंपा जाएगा तो आपका काम कागजी कार्रवाई और क्रॉस-जांच किये हुये दस्तावेजों को दाखिल करने तक सीमित होगी। कार्यभार Posting के अनुसार भिन्न होता है, लेकिन ज्यादातर डेस्क पोस्टिंग में सीमित मात्रा में काम होता है|
Field Job– अगर आपकी पोस्टिंग field job में होती हसी तो एक central tax officer(Central Excise Inspector) के हसियत से आपका job बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा और आपके पास अधिकार भी अधिक होगा, कुल मिलकर आपको इस नौकरी में बेहद मजा आयेगा|
आपकी इस जॉब प्रोफाइल में आपको,जहाज द्वारा देश/विदेश ले जाने वाले सामानों या उत्पादों की जांच करनी होगी और उस पर सील लगाना होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कहीं गलत सामान तो नहीं देश के बाहर जा रहा है,और आपके पास यह अधिकार होगा कि कौन सा सामान देश के बाहर जाना चाहिए और कौन सा सामान नहीं |अगर कोई अवैध तरीके से सामान को देश के बाहर ले जा रहा है तो आप उसका लाइसेंस रद्द कर सकते हैं|
SSC CGL: Central Excise Inspector Salary-
- Pay Scale: Rs. 9,300 – 34,800/-
- Grade Pay: Rs. 4,600/-
- Initial Pay: Rs. 9,300/-
- Total Pay: Rs. 13,900/-
रेगुलर salary के अलावा कुछ भत्ते और लाभ मिलते हैं-
- DA on Total Pay above (around 110%)
- Transport Allowance (TA)
- House Rent Allowance (if not provided with quarters)
- Petrol Allowance
- Mobile Bill (limited)
एक Central Excise Inspector को लगभग (55000- 60000)rs per month मिलेगा |
SSC CGL: Central Excise Inspector Promotions-
- Superintendent (Group-B Gazetted)
- Assistant Commissioner
- Deputy Commissioner
- Joint Commissioner
- Additional Commissioner
- Commissioner
Work Environment-
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स के कार्यालय में काम करने के लिए एक अच्छी जगह है। एक Central Excise Inspector (Central Tax Officer)के रूप में, आपके पास एक उचित कार्य समय होगा|
- रोज आप सुबह ऑफिस जायेंगे और शाम को घर समय से आएंगे, आपको कोई extra काम नहीं करना होगा|
आप इसे भी देखे
- SSC CGL: CBI Job Profile,Salary Promotion In Hindi
- SSC-CGL Income Tax Inspector: Job Profile,Salary,Promotion In Hindi
- MEA (Ministry Of External Affair) Assistant Job Profile, Salary Promotions In Hindi
- SSC-CGL Job Profile,Salary Promotion Of CSS In Hindi
- SSC CHSL (10+2) Job Profile full information in Hindi
- SSC CHSL(10+2) 2017-18, Syllabus, Exam Pattern & Cut-Off
- SSC CGL English Paper 2017 All Sift-Download Now
- UPPSC RO/ARO 2018 Syllabus In Hindi
- Kiran’s Bank Clerk Numerical Ability Yearwise Solved Papers 2003 Till Date
- Rakesh Yadav Maths Notes in Hindi-Download Now