हेल्लो दोस्तों आज हम आप को SSC-CGL के अंतर्गत मिलने वाली जॉब में सबसे प्रचलित जॉब के बारे में बात करेंगे जो है Income Tax Inspector की JOB|इस जॉब को लेने के लिए प्रतियोगी छात्रो में होड़ सी लगी होती है और Income Tax Inspector के लिए cut off भी सबसे ज्यादा जाती है क्योकि सारे toppers इसी पद को अपना पहला पसंद रखते है|
तो दोस्तों आज हम आपको SSC-CGL Income Tax Inspector: Job Profile,Salary,Promotion को हिंदी में बतायेंगे, और Income Tax Inspector को मिलने वाली सारी सुख सुविधा के बारे में भी आपसे बात करेंगे|
दोस्तों यह जानकारी Income Tax Inspector से बात करने से हमे पता चला है तो आप इस जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं|
Income Tax Inspector: Job Profile-
SSC-CGL के परीक्षा से Income Tax Inspector का पद धारण करना समाज में एक प्रतिष्ठा का विषय है| इस पद में desk job और field job दोनों ही होगा| आपके नौकरी में प्रतदिन का कार्य कैसा होगा यह इस बात पर निर्भर करगा की आपके/आपकी पोस्टिंग किस क्षेत्र में हुआ है| Income Tax Inspector का job दो क्षेत्रो में होता है-
- Assessment Section(आकलन अनुभाग)
- Non-Assessment Section(गैर-आकलन अनुभाग)
Assessment Section(आकलन अनुभाग)
- इस अनुभाग में पोस्टिंग पाने वाले Income Tax Inspector को सारे desk job का कार्य करना होगा|
- आपको उस टैक्स का आकलन करना होगा जो जनता या किसी कंपनी को income tax department में जमा करना होता है|
- आपको यह देखने होगा की किस कंपनी को कितना tax जमा करना है और वह कितना tax दिया है|अगर वह tax की चोरी करता है तो आप अपने से ऊपर के अधिकारी को बताओगे और वो उस कंपनी के खिलाफ जाँच (raid) करेंगे| आप उस raid का हिस्सा नहीं होगे, यह गैर -आकलन अनुभाग का कार्य है|
- Refund claims और TDS सम्बंधित प्रश्नों को संभालना भी आपके अंतर्गत आता है|
Non-Assessment Section(गैर-आकलन अनुभाग )
- इस job में आपको field job करना होगा| आपको desk job कम करना होगा, बस थोडा बहुत defaulters के बारे में जानकारी हांसिल करना होगा|
- आप उस टीम का हिस्सा होंगे जो raids करता है|
- यह job बहुत ही intresting होता है परन्तु कभी कभी इस job में खतरा भी होता है|
इसे भी देखे:-SSC CGL: CBI Job Profile,Salary & Promotion In Hindi
Salary-
- Pay Scale: Rs. 9,300 – 34,800/-
- Grade Pay: Rs. 4,600/-
- Initial Pay: Rs. 9,300/-
- Total Pay: Rs. 13,900/-
रेगुलर वेतन के बाद एक Income Tax Inspector को कुछ allowances भी मिलता है–
- DA on Total Pay above (around 107%)
- House Rent Allowance (अगर आपको कमरा नहीं मिलता है तो )
- Petrol Allowance
- Mobile Bill (limited)
सातवे वेतन आयोग में बाद एक Income Tax Inspector को लगभग 55000-60000 रुपया हर महीने दिया जायेगा|पर वेतन आपके posting location पर निर्भर करेगा|
Download- 1000+ Idioms and Phrases-Download For SSC CGL and Banks Exams
Download- Essay Writing eBook for SSC-CGL, CHSL and MTS PDF Download
Promotions-
- Income Tax officer(ITO) Group B Gazetted Post in round 4-6 Year
- The Assistant Commissioner of Income Tax (A.C.I.T.) in around 10-12 years
- Deputy Commissioner of Income Tax (D.C.I.T.)
- Joint Commissioner of Income Tax (J.C.I.T.)
- Additional Commissioner of Income Tax (A.D.C.I.T.)
- Commissioner of Income Tax
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Income Tax Inspector के बारे में-
यहाँ पर 2 तरह का ट्रान्सफर उपलब्ध है-
- Annual General Transfer
- Inter Charge Transfer
ट्रान्सफर संभव है पर यह कोई निश्चित नहीं है और इतना आसान भी नहीं है, अगर आपको ट्रान्सफर चाहिए तो आपके पक्ष में कुछ बाते होनी चाहिए-
- जिस Zone में आप ट्रान्सफर लेना चाहते हैं वंहा पर कोई पद खली होना चाहिए|
- या तो आपके पास कोई मजबूत कारण होना चाहिए या फिर आप अपने नौकरी की 3 साल की अवधी पूरी कर चुके हैं|जैसे अगर आपकी पत्नी भी सरकारी नौकरी में हो और आप अपने पत्नी के Zone में job चाहते है तो यह एक मजबूत कारण है|
- दोनों क्षेत्रो के प्रसाशन सहकारी को उधर होना चहिये|
Work Timing-
इस विभाग में आप सही समय पर ऑफिस आएंगे और निश्चित समय पर घर जायेंगे| सामान्यता इस सरकारी नौकरी में कार्यालय का समय 9 am-5 pm होता है|लेकिन जब अचानक कही पर raids करना होगा तो उस स्थिति में आपको ऑफिस Time के अलावा भी काम करना होगा और कभी कभी raids लम्बी चलती है तो आपको रात भर भी रुकना पड़ सकता है और कभी कभी तो रविवार को भी raids करना पड़ सकता है|
Related Post:-
- SSC CGL: CBI Job Profile, Salary & Promotion In Hindi
- SSC CGL: Central Excise Inspector Job Profile,Salary & Promotion
- Advance Maths Notes For SSC, CGL, MTS, and Other Competitive Exams
- SSC CPO SI Job Profile, Salary and Promotions in Hindi
- SSC MTS , Job Profile, Salary And Promotions In Hindi
- MEA (Ministry Of External Affair) Assistant Job Profile, Salary & Promotions In Hindi
- SSC-CGL Job Profile,Salary & Promotion Of CSS In Hindi
- SSC CHSL (10+2) Job Profile full information in Hindi
- मगध राज्य का उत्कर्ष , हर्यक वंश ,शिशुनाग वंश, नन्द वंश ,विदेशी आक्रमण-FOR UPSC
- Kiran’s Bank Clerk Numerical Ability Yearwise Solved Papers 2003 Till Date
- General Studies By Rakesh Yadav Readers Publication free pdf
- Rakesh Yadav Class Notes Of Maths-Complete PDF Download
- Rakesh Yadav SSC Mathematics Chapterwise Solved Question Paper
- Ghatna Chakra General Studies Book For SSC, & Railway
Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends on social media. To get daily information about our post please Click The Bell Icon Which is Given Below.
[su_box title=”Disclaimer” box_color=”#f0005a” title_color=”#ffffff” radius=”6″]Wifi Gyan does not own this book, neither created nor scanned. We just provide the link already available on the internet. If anyway it violates the law or has any issues then kindly mail us: [email protected][/su_box]