दोस्तों आज हम आप लोगो को SSC CHSL(10+2) के बारे में पूरा विस्तार से बातायेंगे, आज हम SSC CHSL(10+2) 2017-18 के पाट्यक्रम और परीक्षा के प्रारूप के बारे में बतायेंगे|तो मित्रो जो लोग SSC CHSL(10+2) की तैयारी कर रहे हैं उनको अपने सामने SSC CHSL(10+2) के पाट्यक्रम को रखकर तैयारी करनी चाहिए जिससे की आप लोग को यह पता रहे की क्या पढना है और क्या नहीं पढना है|
दोस्तों SSC वह संस्था है,जो कई हजारो विद्ध्यार्थी के लिए हर वर्ष रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करती है,और इसमें सफल विद्ध्यार्थी भारत सरकार के भिन्न-भिन्न विभागों में कार्यरत होते है और जो भारत को एक अच्छा और बेहतर राष्ट्र बनाने में मदद करते हैं|
तो दोस्तों आईये जानते है की SSC CHSL(10+2) क्या है? और इसका पाठ्यक्रम क्या है, तथा इस परीक्षा का प्रारूप कैसा होता है?
TYPE OF POST IN SSC CHSL(10+2)(पदों के प्रकार )-
SSC CHSL(10+2) के परीक्षा में कुल 4- प्रकार के पद होते हैं
- Postal Assistant/ Sorting Assistant
- Data Entry Operator(DEO)
- Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
- Court Clerk
इन्हें भी पढ़े- इन चारो पदों के क्या काम होता है और कितना वेतन होता है इसको जानने के लिए नीचे दिए गए link में क्लिक करके पढ़े- SSC CHSL Job Profile
SSC CHSL(10+2) 2017-18 Notification-
SSC CHSL(10+2) 2017-18 Exam Pattern-
Tier | Type | Mode |
Tier-1 | Objective Multiple Choice | Online |
Tier-2 | Descriptive Paper in English/Hindi | Paper & Pen |
Tier-3 | Skill/Computer Proficiency Test | Typing |
SSC CHSL(10+2)Tier-1 Pattern-
कुल 1 घंटे के पेपर में 100 प्रश्न हल करने होंगे और कुल 200 अंको का होगा तथा प्रतेक प्रश्न के लिए 2-अंक निर्धारित किये गए हैं
Note- गलत उत्तर पर Negative marking (1/4=0.25) भी होगा|
S.N | Subject | Questions | Marks |
1 | General Intelligence and Reasoning | 25 | 50 |
2 | General Awareness | 25 | 50 |
3 | Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
4 | English Comprehension | 25 | 50 |
SSC CHSL(10+2)Tier-2 Pattern-
- यह एक लिखित परीक्षा होगी, और इस परीक्षा में आपके लिखित ज्ञान की जांचा होगी जो आज कल सरकारी नौकरी में जरुरी है|100 अंको का पेपर होगा
- पपेर का समय 1-घंटे का होगा और पेपर & पेन माध्यम से कराया जायेगा|
- इस परीक्षा में आपको निबंध लिखना होगा जो 200-250 शब्दों का होना चाहिए|
- पत्र/आवेदन( Letter/ Application) लिखना होगा जो 150-200 शब्दों का होना चाहिए|
- निबंध और पत्र लेखन हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है
- यह पेपर केवल Qualify प्रकृत का होगा जिसमे आपको 33 प्रतिशत अंक लाना जरुरी होगा ,लेकिन अंतिम मेरिट में इसका भी अंक जोड़ा जायेगा|
SSC CHSL(10+2)Educational Qualification-
- एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्ध्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए |
- भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी और एजी) के कार्यालय में डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर(Data entry operator) के लिए गणित के साथ एक मान्यताप्राप्त बोर्ड या समकक्ष से विषय के रूप में 12 वीं कक्षा का विज्ञानिक पास होना चाहिए|
Age Limit for SSC CHSL(10+2)
- 01-28-2018 को 18-27 वर्ष (उम्मीदवार जो 02-08-199 1 से पहले नहीं जन्म लेंगे और 01-08-2000 से अधिक नहीं)
- उम्र में छुट के लिए कृपया notification देखे|
Application fee and mode of fee payment-
- रुपये। 100 / – (केवल एक सौ रुपये) एसबीआई चालान / एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से या वीजा / मास्टर कार्ड / मेस्ट्रो क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
- सभी श्रेणियों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और पूर्व सैनिकों (आरईएस) के उम्मीदवारों के आरक्षण के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है
SSC CHSL(10+2) Syllabus for Tier-1:-
General Intelligence-
इसमें मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा में सिमेंटिक एनालॉजी, प्रतीकात्मक संचालन, प्रतीकात्मक / संख्या अनुरूपता, रुझान, आंकड़ा विश्लेषण, अंतरिक्ष अभिविन्यास, शब्दावली वर्गीकरण, वेन आरेख, प्रतीकात्मक / संख्या वर्गीकरण, चित्रण वर्गीकरण, आकृति वर्गीकरण, छिद्रित छेद / पैटर्न-तह और प्रक्षेपण पर प्रश्न शामिल होंगे। , सिमेंटिक सीरीज़, अंडार्मल पैटर्न- तह और पूरा होने, नंबर सीरीज़, एंबेडेड आंकड़े, फिग्यूलल सीरीज़, क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लेम सॉल्विंग, भावनात्मक इंटेलिजेंस, वर्ड बिल्डिंग, सोशल इंटेलीजेंस, कोडिंग और डी-कोडिंग, अन्य उप-विषय, यदि कोई न्यूमेरिकल ऑपरेशन । English में देखने के लिए निचे देखे|
It would include questions of both verbal and non-verbal type. The test will include questions on Semantic Analogy, Symbolic operations, Symbolic/ Number Analogy, Trends, Figural Analogy, Space Orientation ,Semantic Classification, Venn Diagrams, Symbolic/ Number Classification, Drawing inferences, Figural Classification, Punched hole/ pattern-folding & unfolding , Semantic Series, Figural Pattern – folding and completion, Number Series, Embedded figures, Figural Series, Critical Thinking, Problem Solving, Emotional Intelligence, Word Building, Social Intelligence, Coding and de-coding, Other sub-topics, if any Numerical operations.
English Language-
Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms/ Homonyms, Antonyms, Spellings/ Detecting misspelt words, Idioms & Phrases, One word substitution, Improvement of Sentences, Active/ Passive Voice of Verbs, Conversion into Direct/ Indirect narration, Shuffling of Sentence parts, Shuffling of Sentences in a passage, Cloze Passage, Comprehension Passage.
Quantitative Aptitude-
Arithmetic-
Number Systems: Computation of Whole Number, Decimal and Fractions, Relationship between numbers
Fundamental arithmetical operations: Percentages, Ratio and Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple and Compound), Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Allegation, Time and distance, Time and work.
Algebra: Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary surds (simple problems) and Graphs of Linear Equations.
Geometry: Familiarity with elementary geometric figures and facts: Triangle and its various kinds of centers, Congruence and similarity of triangles, Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circles.
Mensuration: Triangle, Quadrilaterals, Regular Polygons, Circle, Right Prism, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder, Sphere, Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with triangular or square Base
Trigonometry: Trigonometry, Trigonometric ratios, Complementary angles, Height and distances (simple problems only) Standard Identities like sin2 + Cos2 =1 etc.,
Statistical Charts: Use of Tables and Graphs: Histogram, Frequency polygon, Bar diagram, Pie-chart
General Awareness-
वर्तमान घटनाओं और हर रोज़ अवलोकन और उनके वैज्ञानिक पहलुओं के अनुभव के ऐसे मामलों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए प्रश्न भी तैयार किए जाते हैं, जैसे कि शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है। परीक्षा में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे, विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक दृश्य, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित। वीएच उम्मीदवारों के लिए 40% और इससे अधिक दृश्य विकलांगता के लिए और SCRIBES का चयन करना सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग / क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड में मैप्स / ग्राफ / डायग्राम / सांख्यिकीय डेटा का कोई भी घटक नहीं होगा। English में देखने के लिए नीचे जाये-
Questions are designed to test the candidate’s general awareness of the environment around him and its application to society. Questions are also designed to test knowledge of current events and of such matters of everyday observation and experience in their scientific aspect as may be expected of an educated person. The test will also include questions relating to India and its neighboring countries especially pertaining to History, Culture, Geography, Economic Scene, General policy and scientific research. For VH candidates of 40% and above visual disability and opting for SCRIBES there will be no component of Maps/ Graphs/ Diagrams/ Statistical Data in the General Intelligence & Reasoning/ Quantitative Aptitude.
SSC CHSL(10+2) 2016 TIER- 1 Cut-Off-
- SC-108
- ST-99
- OBC-120
- UR-127.50
- EX.S-64.50
- OH-97
- HH-65
- VH-96
SSC CHSL(10+2) 2015 TIER- 1 Cut-Off-
- SC-99
- ST-89.50
- OBC-110
- UR-119
- EX.S-45.50
- OH-88
- HH-55
- VH-83.50
इसको भी पढ़े
- SSC CHSL (10+2) Job Profile full information in Hindi
- SSC-CGL Job Profile,Salary 038; Promotion Of CSS In Hindi
- SSC CGL: CBI Job Profile,Salary & Promotion In Hindi
- SSC-CGL Income Tax Inspector: Job Profile,Salary,Promotion In Hindi
- MEA (Ministry Of External Affair) Assistant Job Profile, Salary & Promotions In Hindi
- SSC CGL English Paper 2017 All Sift-Download Now
- INDIAN HISTORY SHORT NOTES IN HINDI
- UPPSC RO/ARO 2018 Syllabus In Hindi
- विश्व का भूगोल: ब्रह्माण्ड से पूछे गए पिछले वर्षो के प्रश्न तथा उत्तर
- Rakesh Yadav Maths Notes in Hindi-Download Now
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो, इसको अपने दोस्तों के साथ साँझा करे और अगर कोई प्रश्न दिमाक में चल रहा हो इस पोस्ट से सम्बंधित तो हमे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर अवगत कराये धन्यवाद|
Sir 2 exam m Jo niband likhna h vo vhi se milega kya sir
हाँ जी आपको एक प्रश्न पत्र मिलेगा उसी में 5 निबंध होंगे और आपको उसमे से एक ही लिखना होगा| और एक प्राथना पत्र भी लिखना होगा| धन्यवाद् अरुण जी|
sir mujhe block development officer mai kaam krna hai too mujhe ye ssc ki Kon se part mai aata hai mujhe Kon sa form fill krna hoga.
Block Development Officer(BDO) ke liye apko alag se form bharna hoga,SSC BDO ka exam nahi krati hai.