Hello Friends,आज हम आप लोगो के लिए SSC CPO SI Job Profile के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में लेकर आया हूँ|आप हमारे इस पोस्ट में यह जानेंगे की SSC CPO SI का काम क्या होता है, SSC CPO SI की Salary क्या होती है और साथ ही साथ उनके Promotions की तरह और कितने दिन में होता है|
दोस्तों SSC CPO SI में चयनित होने के बाद आपको बहुत ही कठिन ट्रेनिंग से गुजरना होगा क्योकि आगे चलकर देश और समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर ही होगी|तो चलिए आज SSC CPO SI Job Profile के बारे में बिस्तार से जानते हैं|

List of SSC CPO SI Post-2018
- Sub Inspector in Delhi Police
- Assistant Sub Inspector in Central Industrial Security Force(CISF)
- Sub Inspector in Central Armed Police Force(CAPF)
CAPF के अंतर्गत विभिन्न Force होते है जो निम्न लिखित है-
- BSF (Border Security Force)
- CRPF (Central Reserve Police Force)
- ITBP (Indo-Tibetan Border Police)
- SSB (Seema Suraksha Bal)
- CISF (Central Industrial Security Force)
Salary Structure & Pay Scale of SSC CPO SI-
1.Sub Inspector (Executive) – (Male/ Female) in Delhi Police
इस पोस्ट का Pay Scale स्तर -6 (Rs.35400-112400/-) का होता है और यह Group-C (Non-Gazetted), पोस्ट होता हैं|
2.Sub-Inspector (GD) in Central Armed Police Forces (CAPF)
इस पोस्ट का Pay Scale स्तर -6 (Rs.35400-112400/-) का होता है और यह Group-B (Non-Gazetted), Non-Ministerial पोस्ट होता हैं|
3.Assistant Sub-Inspector (Executive) in CISF
इस पोस्ट का Pay Scale स्तर -5 (Rs.29200-92300) का होता है और यह Group-C (Non-Gazetted) पोस्ट होता हैं
SSC CPO SI Job Profile-
जब आप SSC CPO SI परीक्षा में चयनित होते हैं तो आपको Delhi Police में Sub Inspector ,CAPF में Sub Inspector या CISF में Assistant Sub Inspector के रूप में नियुक्त किया जायेगा| और इन सब का Job Profile अलग-अलग होता है| तो चलिए जानते है सबका काम विस्तार से-
1.Sub Inspector of Delhi Police Job Profile-
दिल्ली पुलिस उप-निरीक्षक(Sub Inspector) कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं
2.Border Security Force-
- भारत और पाकिस्तान के सरहद की निगरानी और उसकी सुरक्षा करना
- नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना|
- सीमा पार करने वाले अपराधियों को रोकना और शरणार्थियों के नियंत्रण में सहायता करना|
3.Indo-Tibetan Border Police-
- भारत और चीन के सरहद की निगरानी( लद्दाख और अरुणांचल प्रदेश से) करना|
- उत्तरी सीमाओं पर सुरक्षा प्रदान करके नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना|
- सीमा के उल्लंघन को रोकना
- सीमा पार की तस्करी, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों और अवैध आप्रवास रोकना|
4.Seema Suraksha Bal-
- भारत और नेपाल तथा भारत और भूटान के सरहद की निगरानी और सुरक्षा करना|
- सीमा पार की तस्करी, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों और अवैध आप्रवास रोकना
5.Central Industrial Security Force-
- विभिन्न PSU’s और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे (Infrastructures) के लिए सुरक्षा प्रदान करना|
- सरकारी परियोजनाओं और औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा करना|
6.Central Reserve Police Force-
- दंगों और नक्सलियों को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ(CRPF) जिम्मेदार होता है |
SSC CPO SI Promotions-
अगर आप दिल्ली पुलिस के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहले आपको इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिलेगी, जो आम तौर पर 15 से 18 साल लगते हैं, उस समय तक आपको निर्दोष सेवा रिकॉर्ड बनाये रखना होता हैं,और उसके बाद 12-15 साल बाद एसीपी(ACP) बनते है| पदोन्नति के लिए, पदोन्नति से भरने वाली रिक्तियों की संख्या पर निर्भर करता है।यह बहुत दुर्लभ है कि कोई Additional DCP के रैंक पर जा सकता है, लेकिन ऐसे उदाहरण हैं जो इस रैंक को भी प्राप्त किया है|
यह पूरा SSC CPO SI Job Profile, Salary और Promotions के बारे में था|
You Must Also Like
- SSC CPO SI(Sub Inspector)-2018, Exam Pattern and Syllabus Full Information
- SSC-CGL Income Tax Inspector: Job Profile, Salary, Promotion In Hindi
- SSC CGL: CBI Job Profile, Salary & Promotion In Hindi
- SSC CGL: Central Excise Inspector Job Profile, Salary & Promotion
- SSC CHSL(10+2) 2017-18, Syllabus, Exam Pattern & Cut-Off
Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends on social media. To get daily information about our post please Click The Bell Icon Which is Given Below.