SSC GD Constable Job Profile, Salary and Promotion in Hindi

Hello Readers, आज Wifigyan.com आप लोगो के लिए SSC GD Constable Job Profile, Salary and Promotion की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में लेकर आये है| दोस्तों SSC ने अभी हाल ही में 54953 पदों पर भर्तियाँ जरी कर दिए है, जो छात्र इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं उन लोगो के लिए यह सुनहरा मौका है| आप लोग जल्दी से जल्दी आवेदन कर दे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाते रहे| हम आप लोगो को SSC GD Constable Job Profile के बारे में कुछ बतायेंगे की एक Constable को क्या काम करना पड़ता है और उसको क्या क्या सुविधा मिलती है तथा उसके Promotions का क्या Scope है|

SSC GD Constable Job Profile, Salary and Promotion in Hindi
SSC GD Constable Job Profile, Salary and Promotion in Hindi

हम निचे आप लोगो के लिए SSC GD Constable Exam से सम्बंधित Study Materials भी साँझा कर रहें है इन्हें आप Download करके अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है|

SSC GD Constable Job Profile, Salary and Promotion in Hindi:-

SSC GD Constable Job Profile:-

जब आप लोगो का एक Constable के रूप में चयन होता है तो आप लोगो को आपके द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर अलग अलग Force में जैसे की CISF, BSF, ITBP, CRPF, SSB, NIA और SSF में आप लोगो को भेजा जायेगा| और इस सब में आप लोगो का जो Work Profile होगा वह निम्न है-

Job Profile:-
  • आपके चयन के बाद, आपको गार्ड (GUARD) या एस्कॉर्ट (Escort) के रूप में तैनात किया जाएगा।
  • आप SHO के Under काम करेंगे और उसके आदेशों और कर्तव्यों का पालन करेंगे|
  • सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector) और सब-इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति में GD Constable सभी गतिविधियों का प्रभारी होता है|
  • सब-इंस्पेक्टर के आदेश पर GD Constable को किसी भी मामले की जाँच करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है|
  • आपको ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में स्टेशन राइटर का कर्तव्य करने के लिए भी कहा जा सकता है।
  • यदि आपको हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया जाता है, तो आप पुलिस स्टेशनों के प्रभारी होंगे।

SSC CPO SI Job Profile, Salary and Promotions in Hindi

SSC GD Constable Salary:-

चयन के बाद एसएससी जीडी कांस्टेबल का मूल वेतन 21700- 69100 रुपये होगा। और इस नौकरी में सबसे अच्छी बात यह है की आप लोगो को आजीवन पेंशन भी मिलेगा और साथ में सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न लाभ जैसे Medical, Education, TA/DA, Allowances भी मिलेगा|

SSC-CGL NIA Sub Inspector Job Profile, Salary and Promotions in Hindi

SSC GD Constable Promotions:-

कांस्टेबल की प्रमोशन उसके Performance पर निर्भर करती है, और साथ ही साथ अलग अलग विभागों पर भी निर्भर होता है, किसी किसी विभाग में जल्दी Promotions मिलता है तो कहीं Promotion की गति Slow होती है| पर Promotions का जो आप नियम है वह निम्न है-

  • Senior Constable
  • Head Constable
  • Assistant Sub-Inspector
  • Sub-Inspector
  • Inspector

SSC CGL Study Materials Free Download in PDF Also For CHSL, CPO

तो दोस्तों यह रहा SSC GD Constable Job Profile, Salary, Promotions की पूरी जानकारी हिंदी में| अगर आप लोगो को कुछ पूछना है तो आप लोग हमे कमेंट बॉक्स में लिखाकर जरुर अवगत कराएँ, हम जल्दी ही आप लोगो को जबाब देंगे| धन्यवाद |


Download Some Books/Pdf for SSC GD Constable:-

Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends on social media. To get daily information about our post please Click The Bell Icon Which is Given Below.

Disclaimer
Wifi Gyan does not own this book, neither created nor scanned. We just provide the link already available on the internet. If anyway it violates the law or has any issues then kindly mail us: [email protected]

5 Comments

  1. Sir bsf ma retirement k bad pansan milagi

  2. Sir Esme posting Apne up me hi rhegi our ritayrment kitane age per hogi

    1. Author

      SSC KI JOB me Pure india me kahi bhi bheja ja sakta hai. aur RETIREMENT 60 ki age hone par hogi.

  3. सर SSC GD में रिटायरमेंट कितनी AGE पर होती है। सर PLEASE TELL ME

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *