Hello Readers, आज Wifigyan.com आप सभी लोगो के लिए UP Assistant Teacher Educational Psychology Notes (शिक्षा मनोविज्ञान)-2019 लेकर आया है, जो की आने वाली वाले UP Assistan Teacher Exam, CTET Exam और State TET के लिए बहुत लाभकारी है, इसमें आप लोगो को Education Psychology की सम्पूर्ण नोट्स मिलेगी| दोस्तों अधिकतर बच्चों को इसी विषय में कठिनाई महसूस होती है| इसलिए हम अपने भविष्य के अध्यापकों के लिए यह pdf लेकर आये हैं| UP Assistant Teacher Educational Psychology Notes (शिक्षा मनोविज्ञान)-2019 डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Download कर सकते है|

UP Assistant Teacher Educational Psychology Notes (शिक्षा मनोविज्ञान)-2019:-
उत्तर प्रदेश सकायक शिक्षक भर्ती-2018 Exam जल्द होने वाला है उसके लिए यह नोट्स बहुत ही सहायक है इसे आप लोग तुरंत डाउनलोड कर ले| Educational Psychology हर एक अध्यापक भर्ती में पूछा जाता है चाहे वाल किसी भी राज्य का हो| इसलिए यह नोट्स हर उस छात्र के लिए जरुरी है जो Teacher Recruitment के लिए पढाई कर रहा है| आईये जानते है की क्या है Educational Psychology?
What is Educational psychology:-
शैक्षिक मनोविज्ञान (Educational psychology), मनोविज्ञान की वह शाखा है जिसमें इस बात का अध्ययन किया जाता है कि मानव शैक्षिक वातावरण में सीखता कैसे है तथा शैक्षणिक क्रियाकलाप अधिक प्रभावी कैसे बनाये जा सकते हैं। ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ दो शब्दों के योग से बना है- ‘शिक्षा’ और ‘मनोविज्ञान’। अतः इसका शाब्दिक अर्थ है – शिक्षा संबंधी मनोविज्ञान। दूसरे शब्दों में, यह मनोविज्ञान का व्यावहारिक रूप है और शिक्षा की प्रक्रिया में मानव व्यवहार का अध्ययन करने वाला विज्ञान है। शिक्षा के सभी पहलुओं जैसे शिक्षा के उद्देश्यों, शिक्षण विधि, पाठ्यक्रम, मूल्यांकन, अनुशासन आदि को मनोविज्ञान ने प्रभावित किया है। बिना मनोविज्ञान की सहायता के शिक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल सकती।
शिक्षा मनोविज्ञान से तात्पर्य शिक्षण एवं सीखने की प्रक्रिया को सुधारने के लिए मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों का प्रयोग करने से है। शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिस्थितियों में व्यक्ति के व्यवहार का अध्ययन करता है।
इस प्रकार शिक्षा मनोविज्ञान में व्यक्ति के व्यवहार, मानसिक प्रक्रियाओं एवं अनुभवों का अध्ययन शैक्षिक परिस्थितियों में किया जाता है। शिक्षा मनोविज्ञान मनोविज्ञान की वह शाखा है जिसका ध्येय शिक्षण की प्रभावशाली तकनीकों को विकसित करना तथा अधिगमकर्ता की योग्यताओं एवं अभिरूचियों का आंकलन करना है। यह व्यवहारिक मनोविज्ञान की शाखा है जो शिक्षण एवं सीखने की प्रक्रिया को सुधारने में प्रयासरत है।
शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (Educational Psychology) की उपयोगिता:-
- स्वयं को पहचानने में सहायक
- बालक को पहचानने में सहायक
- शिक्षक के दृष्टिकोण को उन्नत व व्यापक बनाने में सहायक है
- किसी भी प्रकार की कक्षा में शैक्षणिक प्रस्तुतियां जागृत करने में सहायक
- बालकों के प्रति प्रेम सहानुभूति व समदृश्य भाव अपनाने में सहायक
- बालकों के चौमुखी विकास के लिए उचित शिक्षण विधियां अपनाने में सहायक
- मूल्यांकन की नई नई विधियों का प्रयोग करना चाहिए|
- बालकों को अभीप्रेरित करते हुए उनमें रुचि जागृत करना
बीसवीं शताब्दी में मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञान माना गया है और आज तक यही परिभाषा प्रचलित है व्यवहार का विज्ञान मानने वाले प्रमुख मनोवैज्ञानिक वाटसन और उनके अलावा बूडवर्थ, स्किनर,मेग्दुगाल्स हैं|
वाटसन का कथन:- तुम मुझे एक बालक दो मैं उसे वह बना सकता हूं जो मैं बनाना चाहता हूं|
बूडवर्थ का कथन:- मनोविज्ञान में सर्वप्रथम अपनी आत्मा का त्याग किया फिर मन व मस्तिष्क का त्याग किया फिर उसने अपनी चेतना का त्याग किया और आज वर्तमान में मनोविज्ञान व्यवहार के विधि स्वरूप को स्वीकार करता है|
बाकि का Study Material आप सभी को PDF में मिलेगा जो की हम निचे दे रहें है, इसको आप सभी लोग बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकतें है|
यह Educational Psychology Notes श्री विजेंद्र रौठोर द्वारा बनाया गया है| ये Teacher भर्ती करने वाले छात्रो के लिए कोचिंग संसथान चलते है, इनको इस क्षेत्र में बहुत अनुभव है| और यह पीडीऍफ़ पढ़ कर आपको इनके अनुभव का अनुमान हो जायेगा|
- PDF Name:- UP Assistant Teacher Educational Psychology Notes (शिक्षा मनोविज्ञान)-2019
- Size:- 3 MB
- Pages:- 62
- Quality:- Good
- Format:- PDF
- Medium:- Hindi
इसे भी पढ़ें:- REET Child Development and Psychology Book Download For CTET/TET
इसे भी पढ़ें:- Child Development and Pedagogy Notes for CTET Exams Download
प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए Free Study Material Download करने के लिए Wifigyan.com पर रेगुलर Visit करते रहे|और अगर आप लोगो को हमारा यह प्रयास अच्छा लगे तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरुर पहुचाये इससे उनको भी फयदा होगा |हमारा यह प्रयास की आप लोगो को फ्री Study Material मिलता रहे सतत जारी रहेगा |धन्यवाद |
इसे भी पढ़ें:- UPTET CTET Math Book by Ghatna Chakra Pdf Download
इसे भी पढ़ें:- CTET Hindi Language Notes for Paper-1 and 2 PDF Download
Download Educational Psychology Notes
Related Post:-
- List of Important National and International Days and Dates
- CTET Hindi Language Notes for Paper-1 and 2 PDF Download
- General Hindi Grammar Pdf, With Objective Questions Download
- महेश मिश्र अंकगणित-प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण पुस्तक हिंदी में
- हिंदी व्याकरण पीडीऍफ़-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण नोट्स
- स्पेक्ट्रम आधुनिक भारत का इतिहास हिंदी में PDF Download करें|
- Environment and Ecology GS Pointer Pdf Download
- Ghatna Chakra General Science GS Pointer, Pdf Download in Hindi
- Pariksha Manthan GS Book for All SSC Exams in Hindi Download
- History GS Pointer of Ghatna Chakra PDF Download in Hindi
- Ghatna Chakra GS Pointer for Geography PDF Download
- भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन, घटना चक्र GS प्वाइंटर Free Download in Hindi
- Lucent General English Pdf Download For English Grammer
- UP Special GK By Pariksha Vani, PDF Download For UP Exams
- General Hindi Note For VDO (ग्राम विकास अधिकारी) By Kiran Guide Download
Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends on social media. To get daily information about our post please Click The Bell Icon Which is Given Below.