Hello दोस्तों आप लोग कैसे है? हम आशा करते है की आप लोग की तैयारी ठीक रूप से चल रही होगी |आज हम UPPCL AO, AA, & TG-II से सम्बंधित Exam Pattern & Syllabus की जानकारी लेकर आये है | Exam Pattern & Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में देंगे |ऐसे ही प्रत्तेक परीक्षा के लिए Exam Pattern & Syllabus की जानकारी आप लोग के लिए लेकर आते रहेंगे | आप लोग किसी भी परीक्षा का Exam Pattern & Syllabus की जानकारी करने के लिए हमे Email कर सकते है |
UPPCL AO,AA,&TG-IIExam Pattern & Syllabus-
Exam Pattern Of Account Officer-
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा | साक्षात्कार हेतु शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित होना अनिवार्य है| | लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों को मिलाकर श्रेष्ठता के आधार पर श्रेणीवॉर रिक्तियों की संख्यानुसार चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी|
- यह परीक्षा 3-घंटे का होगा|
- कुल 200 प्रश्न, 200 अंको का होगा|(MCQ Type के प्रश्न होंगे )
- साक्षात्कार के लिए लिखित परीक्षा में कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा|
- लिखित परीक्षा के बाद 25 अंक का साक्षात्कार भी होगा|
- प्रतेक सही प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जायेगा और प्रतेक गलत प्रश्नों के लिए 0.25 अंक काट लिया जायेगा|
Exam Pattern & Syllabus Of Assistant Accountant-
लिखित परीक्षा Assistant Accountant के पद पर UPPCL के माध्यम से सीधी भर्ती हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा होगी| लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भाग का होगा प्रथम भाग 50 प्रश्न एवं द्वितीय भाग 150 प्रश्नो होगा|
प्रथम भाग-
- प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में DOEACC के “O”-Level का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें 50 प्रश्नों के प्रत्येक प्रश्न एक अंक का हुआ अर्थात यह परीक्षा अधिकतम 50 अंकों की होगी पर गलत उत्तर के लिए .025 के अंको का अतिरिक्त कटौती की जाएगी|
- कंप्यूटर विज्ञान के प्रथम भाग के लिखित परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है नहीं तो द्वितीय पेपर के लिखित परीक्षा का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा|
द्वितीय भाग-
- इस भाग में 150 प्रश्न होंगे|
- इसका पाठ्यक्रम निचे देखे-
द्वितीय भाग का पाठ्यक्रम( Syllabus)-
- General English and general Hindi
- Arithmetics
- Accountancy, Auditing and income tax
Syllabus of Accountancy-
Trading and profit & loss accounts and balance sheet , bills of exchange, self-balancing ledgers and sectional balancing, capital & revenue, receipt & payment, income & expenditure accounts, depreciation,reserve and provision, branch and departmental accounts, double account system, bank reconciliation statement, rectification of errors, balance sheet formats and classification.
Syllabus of auditing and income tax-
Object of audit, vouching and verification, rights, duties and liabilities of auditors, income tax, provision pertaining to Income Tax from salary and provisions related to chapter-VI of Income Tax Act 1961.Provision related to TDS and forms to be filled with Income Tax Departments.
Exam Pattern of Technical Grade-II-
चयन प्रक्रिया-चयन लिखित परीक्षा CBT के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 2 भाग का होगा जिसकी अवधि -3 घंटे की होगी|
प्रथम भाग-
- प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में NIELIT “CCC”-स्तर का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा जिसमें 50 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 1-अंक का होगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिए जायेंगे|
- कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा में कम से कम 20-अंक प्राप्त करना अनिवार्य है अन्यथा लिखित परीक्षा में द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा|
- इस परीक्षा में प्राप्त अंक मेरिट में शामिल नहीं किया जायेगा मतलब यह केवल qualifying होगा|
द्वितीय भाग-
No | पाठयक्रम | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक |
1 | सामान्य अध्ययन एव तार्किक ज्ञान | 20 | 20 |
2 | सामान्य हिंदी (हाईस्कूल सामान्य स्तर ) | 15 | 15 |
3 | सामान्य अंग्रेजी (हाईस्कूल सामान्य स्तर ) | 15 | 15 |
4 | तकनीकी विषयक ज्ञान | 150 | 150 |
6 | कूल | 200 |
Note –
- सही प्रश्न के लिए 1 अंक प्रदान किया जायेगा और गलत प्रश्न के लिए 1 /4 अंक काट लिया जायेगा
- चयन हेतु द्वितीय भाग के परीक्षा में कम से कम 33.5 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अर्थात ऐसे अभ्यार्थियों जो 67 अंक से कम अंक प्राप्त करेंगे वह चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे|
You May Also Like This
- UPPCL Account Officer, Assistant Account, Technical Grade II Online Form 2018
- Railway Technician Job Profile, Working Conditions & Promotions in Hindi
- Railway General Science Book 2018 By-Speedy Publication
- RRB Railway Group-D Recruitment Process, Exam Pattern & Syllabus|2018
- RRB ALP(Assistant Loco Pilot) Job Profile, Salary Structure & Promotions
- Railway RRB Group-D Recruitment 2018 Full Information In Hindi
- Railway Group-D 2018 Last 10 Years Question Paper In Hindi
- K .D Campus English Handwritten Class Notes By Neetu Mam
Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends on social media. To get daily information about our post please Click The Bell Icon Which is Given Below.